भारतीय कलाकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में छग पेंटर चित्रकार कल्याण संघ की पत्थलगांव में बैठक हुई आयोजित
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक पंचायती धर्मशाला में आज रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में पत्थलगांव, फरसाबहार,कुनकुरी,बगीचा,जशपुर समेत आठ ब्लॉकों के पदाधिकारी एवं पेंटर उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन में एकता बनाकर कार्य करना एवं संगठन को मजबूत करना रहा। उक्त बैठक में पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में पेंटरों की विलुप्त होती कला को पुनः निखारने का प्रयास लगातार जारी रखें। संगठन द्वारा निर्धारित मूल्य पर पेंटिंग एवं चित्रकारी का कार्य करें। किसी भी प्रकार के शासकीय कार्य प्राप्त होने पर मिलकर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। पंचायतों एवं शासकीय कार्यालयों से योजना अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को अधिकारी के समक्ष सहमति पत्र लिखित रूप से सौंपकर ही कार्य सुनिश्चित करें बिना अनुमति के किसी भी कार्य को नहीं किए जाने की बात कही गई। वही ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में उच्च क्वालिटी के रंगों का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी कार्य का भुगतान जल्द हो सके जिससे पेंटर और चित्रकारों को आर्थिक तंगी का सामना करना ना पड़े। वहीं जिले में समस्त कलाकार चित्रकारी के क्षेत्र पर वालपेंटिंग,बोर्ड,बैनर में विषेश कलाकृति की सोच रखें जिससे पेंटर अपनी कला के माध्यम से जशपुर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन हो सके जिस पर विशेष चर्चा की गई । वहीं प्रत्येक 4माह में जिला स्तरीय एवं प्रत्येक माह में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित करना सुनिश्चित किया गया।
उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष प्रभात भगत, जिला सचिव धनीराम भगत, पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष पिंकल सिदार, उपाध्यक्ष सिद्धू पेंटर(सुधनाथ), विजय आर्ट (सुरेंद्र साहू), सिया पेंटर, कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष संतोष साय,उपाध्यक्ष संदीप भगत,सहज कुमार चौहान,मनोरा ब्लॉक अध्यक्ष नवा साय नायक,सचिव सुदेश कुमार भगत,फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत साय, उपाध्यक्ष विजय कुमार,लोक साय नाथ,ऋषि कुमार सिंगार समेत समस्त ब्लॉक के पदाधिकारी एवं पेंटर मौजूद रहे।