भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बसना और सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शर्मा ने रविवार 22 अक्तूबर 2023 को सरायपाली विधानसभा अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल, पलसापाली एवं डोंगरपाली अंतर्जिला तथा बसना विधानसभा अंतर्गत किशनपुर अंतर्जिला चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैनात एसएसटी टीम से जानकारी लेकर संधारित पंजी का अवलोकन भी किया तथा विधान सभा क्षेत्र सरायपाली एवं बसना के बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों से व्यय के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया।
उन्होंने 24 घंटे सतत् निगरानी के निर्देश दिए और किसी भी तहत के अवैध परिवहन और निकासी कर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस दौरान बसना विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी दुर्गेश वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी नितिन ठाकुर एवं सरायपाली के निर्वाचन अधिकारी ओमकारेश्वर सिंह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार साहू लाईजनिंग अधिकारी यू.आर बसंत, तहसीलदार बसना, एसडीओपी सरायपाली एवं थाना प्रभारी सिंघोडा मौजूद थे।
व्यय प्रेक्षक शर्मा ने चेकपोस्ट में की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए। जिससे कि निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई भी समान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिए जा सकता है उसकी रोकथाम सुनिश्चित की जा सकती है।