कोरबा
ऑटो और कार की टक्कर में दो बच्चों सहित 10 घायल, चार की हालत गंभीर
कार और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोग घायल हैं। इनमें दो बच्चों सहित चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बालको थाना क्षेत्र के चुइया हरदीमाडा मोड़ के पास हुआ है।घायलों में रतना बाई, फुलमतिया भाई, संतोषी केवट, बिहानीन बाई, दो साल की अंजू कंवर, चार साल की अंकिता, ऑटो चालक मनोहर दास और कार चालक सीएसईबी कर्मी अमित कुमार शामिल हैं। ऑटो में सवार सभी लोग धनगांव के रहने वाले हैं और कोरबा स्थित बैंक आए हुए थे। वहां लौटते समय सामने से आ रही कार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।