101 युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता, विधायक ने गर्मजोशी से किया जोरदार स्वागत
कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों
से प्रभावित होकर 101 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। कांग्रेस नेताओं ने नव प्रवेशितों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर सदस्यता दिलाई।
सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से दीपक मांझी, मनोज कुडियम, जोशफ कुडियम, ओनेस कुडियम, उबोध खान, रमेश मोडियम, सोमा मोडियम, विवेक कुजूरऔर फूल कुमार हेमला आदि शामिल थे। जिन्हें विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम और अन्य कांग्रेस नेताओं ने नव प्रवेशितों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर सदस्यता दिलाई।
इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोक कल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों और जिले में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर जिले के 101 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान हिमांशु गुप्ता, नवनीत नायडू, जगदीश सेन, रोहित साहू, राकेश पवार, सुजीत जयसवाल, सुमित झाड़ी, रोहित कुनारप और नागेश तेलाम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।