शिक्षा और रोज़गार

देश में 11.70 लाख बच्चे नहीं जाते स्कूल; सबसे अधिक संख्या यूपी में, दूसरे नंबर पर है ये राज्य

वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण आज से शुरू

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आठ महीनों में देशभर में 11.70 लाख से अधिक बच्चों की पहचान स्कूल न जाने वाले बच्चों के रूप में की गई है। सोमवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी की ओर से लोकसभा को यह जानकारी दी गई।

ईडी ने डीएमएफ घोटाले के आरोपियों की संपत्तियों पर कुर्की का आदेश दिया, 21.47 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
उत्तर प्रदेश में संख्या अधिक
सदन में एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए जयंत चौधरी ने यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे बच्चों की सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश में है।

चौधरी ने कहा, “शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग PRABANDH (प्रोजेक्ट अप्रेजल, बजटिंग, अचीवमेंट्स एंड डेटा हैंडलिंग सिस्टम) पोर्टल का रखरखाव करता है, जिस पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्कूल न जाने वाले बच्चों से संबंधित डेटा उपलब्ध कराते हैं और उसे अपडेट करते हैं।”
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 588 पदों पर भर्ती; ग्रेजुएट से लेकर इंजीनियर्स को मौका, स्टाइपेंड 15000 से ज्यादा
11.70 में से 7.84 लाख उत्तर प्रदेश से
मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 11,70,404 बच्चों की पहचान स्कूल से बाहर के रूप में की गई है। स्कूल से बाहर के बच्चों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश (7.84 लाख) में है, उसके बाद झारखंड (65,000 से अधिक) और असम (63,000 से अधिक) का स्थान है।सीएम साय ने अपेक्स बैंक जशपुर के नवीन शाखा भवन और बगीचा तमनार में नवीन शाखा का वर्चुअली किया शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button