ट्रक-बस में भिड़ंत, 20 घायल: ओवरटेक करने की चक्कर में हादसा, आधे घंटे ट्रक में फंसा रहा चालक
एक ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने की चक्कर में तेज रफ्तार बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। इसके चलते ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया। करीब आधे घंटे की मश्क्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बस चालक भाग निकला है।
ओवरटेक करने की कोशिश में बस ने मारी ट्रक को टक्कर
जानकारी के मुताबिक, पंडरिया से बस बुधवार को कवर्धा जा रही थी। चालक काफी तेज बस चला रहा था। दोपहर करीब 12 बजे वो नेशनल हाईवे पर ग्राम हरिनछपरा के पास पहुंची थी कि ओवरटेक करने की चक्कर में सामने से आ रही ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार था कि बस के आगे का शीशा टूट गया और वह ट्रक में जा घुसी। इसके चलते ट्रक का केबिन दब गया और चालक अंदर ही फंस गया। हादसे के समय बस में 30 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई।
सबसे ज्यादा चोट बस में सामने की ओर बैठे लोगों और ट्रक चालक को आई है। हादसा होते देख राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद कवर्धा कोतवाली और पोंड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं ट्रक में फंसे चालक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उसका पैर टूट गया था और वह अंदर बुरी तरह से फंसा था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कवर्धा से पोंड़ी रोड बनी डेंजर जोन
कवर्धा से पोंड़ी रोड अब डेंजर जोन बन गई है। यह मार्ग नेशनल हाईवे में आता है, जो कि कवर्धा से जबलपुर तक है। ये सड़क छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से जोड़ती है। यही कारण है कि यहां ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव बना होता है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां हमेशा दुर्घटना होती रहती है। इस साल इसी सड़क पर अब तक अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।