रेड्डी अन्ना एप से खेला करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा,रजिस्टर जब्त,17 अंतर्राज्यीय समेत 23 सटोरिए अरेस्ट
पुलिस ने रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 17 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 23 सटोरियों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 200/23 धारा 365, 511, 34 भादवि के केस में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मधुकर सिन्हा के मोबाइल फोन की जांच में सट्टा संचालित करने का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी मधुकर सिन्हा, अजय उर्फ पिंटू नेताम थाना अभनपुर में अपहरण का असफल प्रयास का केस दर्ज किया गया है। साथ ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में भी धारा 507 भादवि के तहत भी आरोपी हैं।
आरोपियान रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलाते थे। आरोपी रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा सहित विशाखापट्टनम में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेलाते थे। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना अभनपुर पुलिस की अलग-अलग संयुक्त टीमों ने राजनांदगांव, ओडिशा औक विषाखापट्टनम रवाना होकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से 5 नग लैपटॉप, 50 नग मोबाइल फोन, 4 नग बैंक पासबुक, 4 नग चेक बुक, 8 नग एटीएम कार्ड, 1 नग वाई-फाई राउटर, 1 नग कैल्क्यूलेटर और करोड़ो रुपये के सट्टा का हिसाब-किताब का 4 नग रजिस्टर जब्त किया गया है।
सटोरियों के खिलाफ थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 300/23 धारा 7, 8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं 66डी आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों ने रकम लेने-देन के लिए 150 बैंक खातों में करोड़ो रुपए का लेन-देन किया है। पुलिस खातों में उपलब्ध लगभग 45 लाख रुपए को होल्ड कराने के साथ ही अन्य बैंक खातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।