सिर पर मारा डंडा घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद आरोपी गिरफ्तार
रायपुर
पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने जिला जशपुर अंतर्गत संचालित उद्योग की जानकारी भी पूछी है उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से प्रश्न किया कि जिला जशपुर में कौन-कौन से उद्योग कहाँ-कहाँ स्थापित हैं? उन उद्योगों के मालिक कौन-कौन हैं? स्वीकृत उद्योगों द्वारा संचालन में नियम शर्तों का पालन नही किये जाने से उनके विरूद्ध क्या कार्यवाही विगत 02 वर्षों से जून, 2024 में की गई है? स्वीकृत एवं संचालित उद्योगों में कितने स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया?
रिटायर्ड फौजी ने इसलिए किया मां, भाई-भाभी और तीन बच्चों का कत्ल
डाक विभाग की पहल : चिट्ठी-स्पीड पोस्ट के साथ 11 शिवालयों में पहुंचा रहे गंगोत्री का गंगाजल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि विभाग में पंजीकृत जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में कुल 387 उद्योग स्थापित हैं, इन उद्योगों के संबंध में विभाग में विगत 02 वर्षों में विभिन्न विभागों से संबंधित 02 शिकायतें प्राप्त हुई है- 1. ग्राम-रघुनाथपुर में कृषि भूमि में बिना डायवर्सन कराये स्टोन क्रशर के संचालन के संबंध में है। प्राप्त शिकायत के बिन्दु के आधार पर राजस्व विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। 2. ग्राम-बालाछापर, जशपुर में राईस मिल को प्रदूषण फैलाने के संबंध में प्राप्त शिकायतें के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मण्डल रायगढ़ को शिकायत प्रेषित की गई थी। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इकाई द्वारा निरीक्षण कर शिकायत का निराकरण कराया गया है। इन उद्योगों द्वारा कुल 3804 स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है,
बीजापुर में जमकर बरसे बदरा, सरगुजा में सूखा, मौसम विभाग का अलर्ट सरगुजा संभाग में होगी भारी बारिश का अलर्ट,