52 परी के शौकीन पत्थलगांव तिलडेगा के जंगल में पकड़ाय, कुछ हुए रफूचक्कर, पुलिस को मिली कामयाबी
पत्थलगांव (दिपेश रोहिला) । विगत दिनों क्षेत्र में चल रहे जुआ के फड़ से कई लोगों के घर बर्बाद और कई फलफूल रहे थे। क्षेत्र में जुवारियों के हौसले सातवे आसमान पर थे। वहीं क्षेत्र के जंगलों समेत शहर के बीचों बीच चल रहे इन 52 पत्तियों के खेल की खबर अखबार पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसका असर बीती रात देखने की मिला। आए दिनों पत्थलगांव पुलिस को लगातार आसपास के इलाकों में जुआ खिलाने की सूचना प्राप्त होती थी लेकिन हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले ही 52 परियों का शौक आजमाने वाले मौके से रफूचक्कर हो उठते थे। लेकिन आज मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पत्थलगांव पुलिस ने तिलडेगा के जोराडोल जंगल में देर रात छापामारी करते हुए जंगल की घेराबंदी कर दी गई जिसमे 5 जुआड़ियों को धर दबोचने में पुलिस कामयाबी हासिल की है।
वहीं पुलिस को देखते हुए कुछ जुआड़ी मौके से भागने में सफल हो गए। पकड़ाए गए इन पांच जुआड़ियों से टोटल 2720 रुपए नकदी रकम समेत जंगल में बैठकर खेल रहे अंधेरा होने के कारण टॉर्च और चटाई जब्त कर सभी जुआड़ियों के ऊपर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी, इस कार्यवाही में मुख्यरुप से पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल, टीआई ओमप्रकाश कुजूर, एएसआई मनोज साहू, एएसआई टेकराम सारथी प्रधान आरक्षक प्रेम कुर्रे, आरक्षक कमलेश वर्मा, आरक्षक पवन पैंकरा, आरक्षक अमित टोप्पो,भरत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पकड़ाए गए जुवाडियो के नाम इस प्रकार हैं –
1. रामजीवन राठिया 33 वर्ष/पिता बलिंजर राठिया(रैरुमा जिला रायगढ़)
2. अनिल मरई 35 वर्ष/पिता लुरन मरई(मदनपुर इंजको)
3.अज्जू पाले 32 वर्ष/ पिता प्रहलाद पाले (मदनपुर इंजको)
4. मुकुट पाले 25 वर्ष/पिता लदू पाले (मदनपुर इंजको)
5. संतोष मरावी 35 वर्ष/पिता घुरऊ मरावी (मदनपुर इंजको)
पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल ने कहा कि वे क्षेत्र में चल रहे जुवा पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शराब और गांजा समेत अन्य अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी।