नशीली टेबलेट निट्रावेट 10 और अल्प्राजोलम बेचने के लिए खोज रहे थे ग्राहक, नाबालिग समेत 7 लोग गिरफ्तार
रायपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी शहर में अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मुजगहन थाने क्षेत्र में नशीले पदार्थ को बेचने वाले एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के अवैध लेन-देन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं। बीते दिनों पुलिस की टीम को सूचना मिली कि सेजबहार थाने क्षेत्र में चार पहिया वाहन कुछ लोग सवार थे। वे अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखे हैं, जिसे बेचने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहे हैं। इस दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा। मामले में पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने रायपुर निवासी धनीराम सोनवानी, संजय विश्वकर्मा, विवेक वर्मा, मोह शाहिद, आशीष मार्को, जाफर अली नाम बताए। इनके साथ ही एक नाबालिग लड़का भी था। टीम ने कार की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम मिला। मौके पर ही 6 आरोपी के साथ एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से 1 हजार 520 नग नशीली टेबलेट निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम मिला। इसकी कीमती लगभग 7 हजार रुपए आंकी गई है। बिक्री रकम 1 हजार 4 सौ रुपए, 5 नग मोबाइल, और 2 कार जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुजगहन थाने में नारकोटिक्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों ने नशीली टेबलेट निट्रावेट-10 और अल्प्राजोलम को ओडिशा से लाए थे। आरोपी जाफर अली पहले भी नारकोटिक्स एक्ट के प्ररकण में तेलीबांधा थाने से जेल जा चुका है।