8वीं के छात्र-छात्रों को मिलेगा नेशनल स्कॉलरशिप, जानें क्या है क्राइटेरिया
छत्तीसगढ़ में जो स्टूडेंटस अभी 8वीं में पढ़ रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। ऐसे विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप मिल सकता है। छात्रवृत्ति के लिए 8 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कई नियम बनाए गए हैं, जिन विद्यार्थियों के कक्षा 7वीं में 55 प्रतिशत से पास हुए हैं, उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप मिल सकता है।
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति (National Means-cum- Merit Scholarship) के लिए कक्षा 8वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। ये छात्रवृत्ति भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली की ओर से दी जाएगी।
इन्हें मिलेगा स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप छत्तीसगढ़ शासन की ओर से संचालित शासकीय अनुदान प्राप्त और स्थानीय विद्यालयों के छात्रों के लिए हैं। वर्तमान में कक्षा 8वीं पढ़ रहे विद्यार्थी 8 सितम्बर तक अपने विद्यालय के प्राचार्य और संस्था प्रमुख को आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा 10 दिसंबर को आयोजित की गई है।
ये लगेंगे कागजात
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लाभ लेने वाले छात्रों को कई कागजा देने पड़ेंगे। नेशनल स्कॉलरशिप के लिए पात्रता की शर्तें और आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं-