नेशनल हाईवे 43 बालाछापर में तेज रफ़्तार ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़ंत, कार सवार दो की मोके पर मौत, चार लोग हुए घायल
नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो टुकड़ों में बंटी, मची अफरातफरी
जशपुरनगर :-जशपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को ठोकर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त था कि, कार में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
एमएस केशरी पब्लिकेशन द्वारा शिक्षक दिवस पर दो दिवसीय काव्यगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
बताया जा रहा है कि, कार में सवार लोग जनकपुर से रांची जा रहे थे तभी नेशनल हाईवे 43 के बालाछापर के पास उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गए।