मशीन में फंसने से एक मजदूर की मौत, नाराज परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने पंडरिया में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मशीन में फंसने से एक मजदूर की मौत हो गई है। उधर, सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ही ये हादसा हुआ है। मृतक जेठूलाल मीरे पुत्र चन्द्रकुमार गांव पुसेरा थाना पंडरिया का रहने वाला है।
बताया जाता है कि सायलो मशीन में फंसने से मजदूर की मौत हो गई। आरोप है कि बिना पंचनामा किए ही पुलिस घटना स्थल से शव को उठा ले गई। मौके पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल और कारख़ाना प्रबंधन सतीश पाटले पहुंचे। टीम जांच में जुटी हुई है। वहीं कारखाना के ठेकेदार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ये घटना सुबह 7 बजे के आस-पास की है। शिफ्ट चेंज करने के दौरान ये हादसा हुआ। कलेक्टर ने परिजन को एक लाख लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि दी है।