छत्तीसगढ़रायपुर

अनंत साईं हॉस्पिटल से एक मरीज ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया

 रायपुर के अनंत साईं हॉस्पिटल से एक मरीज ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. मरीज ओडिशा का बताया जा रहा है. हालांकि घटना 16 नवंबर 2023 की है, लेकिन इस घटना का वीडियो अब सामने आया है.खम्हारडीह थाना पुलिस के मुताबिक मरीज बहादूर बरिया मूलतः बरगढ़ जिले का रहने वाला था. वे पिछले कुछ दिनों से अनंत साई हॉस्पिटल में भर्ती था. मरीज ने वहां से छलांग लगाकर सुसाइड क्यों किया इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, उसके छलांग लगाने के बाद उसे भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि उसे बचाने के लिए खिड़की के पास एक व्यक्ति पहुंचता है, लेकिन इसी बीच मृतक छलाग लगाकर सुसाइड कर लेता है. इस संबंध में अनंत साई अस्पताल का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया, रिसेप्शन से ये जवाब मिला कि इस संबंध में वे फोन में कोई भी जानकारी नहीं दें सकते. वहीं अस्पताल के डॉ पार्थ स्थापक को भी लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा फोन कर उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

रायपुर के अनंत साई अस्पताल से ओडिशा के मरीज ने छलांग लगाकर किया सुसाइड, 16 नवंबर की घटना का वीडियो अब आया सामने#Raipur #raipurnews #raipurian #hospital

Posted by Pratik Chauhan on Tuesday, November 28, 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page