ग्राम टुकुपखना में त्रि दिवसीय अखंड रामायण का हुआ आयोजन, हजारों की संख्या में शामिल हुए ग्रामवासी,अनेक ग्रामों से आए मानस मंडलियों द्वारा किया गया अखंड रामायण पाठ.
विगत 10 वर्षों से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्थलगांव के ग्राम टुकुपखना बमड़ियापारा में त्रिदिवसीय अखंड रामायण का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम हाथों में ध्वज लिए भारी संख्या में महिलाओं,पुरुषों,बच्चों ने कलश स्थापना किया।वहीं कल बुधवार को घरजियाबथान, सुसडेगा, ठाकुरमुंडा, घरघोड़ा नवागांव,अंबिकापुर,रघुनाथपुर समेत अन्य ग्रामों से आए मानस मंडलियों के द्वारा वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि में अखंड रामायण का पाठ किया गया।
इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित होकर ग्रामवासी भक्तिभाव में मग्न रहे। इस त्रि दिवसीय अखंड रामायण में मुख्य रूप से किलकिलेश्वर धाम के मुनि श्री श्री 1008 कपिल दास बाबा मौजूद रहे। अखंड रामायण कार्यक्रम को भव्य रुप प्रदान करने सरगुजा जिले के अंबिकापुर से आए मशहूर कलाकार शशि लता और रामकुमार नाग ने गायन से अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।मंच का सफल संचालन नवीन यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रामायण मंडली के अध्यक्ष जोगेंद्र यादव,हरगोविंद अग्रवाल, प्रभाकर यादव, पुरनो चंद बेहरा, विशेश्वर यादव, रामेश्वर यादव,चंद्रमणि यादव,लीलाधर खुंटीया, लुद्रो यादव, उजीत नाग,आनंद विश्वकर्मा, विकास यादव,ईश्वर यादव,लोचन यादव,कुर्सो बिहारी,गोकुल यादव,तीर्थो यादव, टिकेश्वर,नीलांबर,विद्याधर,भरत,अनिल,जुगल समेत अन्य भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।जहां आज गुरुवार को नगर भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों ने कलश विसर्जन कर पूर्णाहुति की जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान लोगों ने बताया कि विगत 10 वर्षों से गांव में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारत में विश्व बंधुत्व एवं एकता का राज स्थापित करना है।इस हेतु उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील भी की है।