बालोद
महिला के झोले से एक युवक ने पैसे पार कर दिए
स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर समान लेने किराना दुकान गई बुजुर्ग महिला के झोले से एक युवक ने पैसे पार कर दिए. युवक ने बड़ी ही सफाई से पास बुक के साथ महिला के झोले से 10 हजार रुपये पार कर दिए. किराना दुकान के सीसीटीवी फुटेज में ये दृश्य कैद हुआ है.
ये घटना डौंडी थाना क्षेत्र के पिंटू नाहर किराना दुकान की है. बताया जा रहा है कि महिला छिंदगांव की रहने वाली है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बैंक और किराना दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. ये घटना थाने से 200 मीटर दूर घटी है. मामले में पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.