बिज़नेस

एसीसी-अंबुजा व एनडीटीवी अधिग्रहण ने किया मालामाल, जानें किस कंपनी ने दिया 204% रिटर्न?

भारतीय आर्थव्यवस्था के विकास का प्रतीक समझे जाने वाले अदाणी ग्रुप के शेयरों ने वर्ष 2022 में घरेलू शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष अदाणी समूह के 10 में से पांच शेयरों ने निवेशकों को बड़ा दिया है। इस वर्ष इनमें करीब 200% तक की वृद्धि हुई है। जबकि एसीई इक्विटी के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सभी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 8,54,915 रुपये की वृद्धि हुई।अदाणी ग्रुप के शेयरों में मजबूती का नेतृत्व अदाणी पावर के शेयरों ने किया। कंपनी के शेयरों की कीमत 31 दिसंबर 2021 के अंत में 99.75 रुपये थी इस वर्ष अब तक 204% की वृद्धि के साथ 303.55 रुपये पर पहुंच गया। ऐसा ऊर्जा की मांग में बढ़ोतरी आने से संभव हुआ। हाल ही में निफ्टी 50 के पैक में शामिल हुए अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 122% की वृद्धि हुई है। अदाणी समूह की एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर जिसने साल की शुरुआत बाजार में कदम रखा ने भी निवेशकों को 118% की बढ़त के साथ 75,167 करोड़ रुपये की कमाई कराई।समूह की प्रमुख कंपनियां पहले से ही विमानन, बंदरगाह, बुनियादी ढांचा और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में अपना दखल रखती है। इस वर्ष, गौतम अडानी ने एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी के अधिग्रहण के साथ सीमेंट और मीडिया जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश किया। अधिग्रहण की खबरों ने एनडीटीवी को अदाणी समूह का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक बना दिया है। अदाणी समूह की एनडीटीवी में अब 64.71% हिस्सेदारी है। इसके शेयरों के भाव में 2022 में 187% तक का इजाफा हुआ है। इससे निवेशकों की झोली में 1,391 करोड़ रुपये जुड़े हैं। सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में इस वर्ष अब तक 11% और 37% का इजाफा हुआ है। वहीं, 2022 में अदाणी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर 11 से 48% के बीच बढ़े हैं।

2022 में अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन का लेखा-जोखा

अदाणी समूह की कंपनी एक साल में वृद्धि (% में ) मार्केट कैप बढ़ा (करोड़ रुपये में )
एसीसी लिमिटेड 11 4,487
अदाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड 122 244945
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 43 93,003
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड 11 25,917
अदाणी पावर लिमिटेड 204 78,604
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड 110 208,145
अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड 48 95,259
अदाणी विल्मार लिमिटेड 118 75,167
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड 37 27,998
एनडीटीवी लिमिटेड 187 1,391
Total 854915

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page