माँ कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हादसा : 3 टन कोयले का बंकर अचानक नीचे गिरा, पांच मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका
अंबिकापुर।
ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर अचानक नीचे गिर गया। बंकर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोगों के दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मां कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर नीचे गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि, कई लोग घायल हैं। पिछले पांच घंटों से फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रिय विधायक और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि, बंकर में भूसे की जगह ज्यादा मात्रा में कोयला भरा गया था। इसी से हादसा हुआ।
नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो टुकड़ों में बंटी, मची अफरातफरी