पुलिया बारिश में धंसी, ठेकेदार पर घटिया कार्य कराने का आरोप
बारिश के चलते सड़क पर बनी पुलिया धराशायी हो गई है। आरोप है कि पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क में घटिया सामग्री का इस्तमाल किया गया। जिसके चलते ही पुलिस समय से पहले ही धंस गई। पुलिया ढहने के चलते इस मार्ग से अमरकंटक को जाने वाले लोगो को बड़े हादसे की चिंता सताने लगी है तो अधिकरियो बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। पीएमजीएसवाई के तहत गौरेला से पकरिया दुर्गा धारा होकर मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थली अमरकंटक को जोड़ने वाली सड़क मार्ग को ठेकेदार द्वारा पिछले दिनों भरे बरसात में रात में बनाया गया था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 5.50 करोड़ की लागत से बनाई गई इस सड़क निर्माण की निगरानी भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियो ने नहीं की जिसके कारण ठेका कंपनी डीसी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मनमानी एवं लीपापोती करते हुए घटिया निर्माण करा दिया। जिसके बाद यह सड़क 15 दिनों में ही उखड़ने लगी।