मारुति कार से 50 किलो गांजा तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है मारूती बलेनो कार से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी भोजराज चौहान निवासी चंन्दागढ़ भौंसामुड़ा को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार
किया है आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 50 किलोग्राम कीमती 07 लाख 50 हजार रू. जप्त किया है थाना पत्थलगांव में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 314/23 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, अजय यादव, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरि.पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरूद्ध एवं नषे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना पत्थलगांव को आज रात्रि लगभग 02 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दागढ़ भैंसामुड़ा का रहने वाला भोजराज चौहान ओड़िसा की ओर से अपने बलेनो कार में गांजा की तस्करी कर बड़ा खेप पत्थलगांव की ओर ला रहा है, इस सूचना पर हमराह स्टाॅफ एवं गवाहों के लुड़ेग (लिखनपारा) स्थित पुलिया के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान मुखबीर के बतायेनुसार रोड में मारूती बलेनो कार सी.जी. 14 एम.क्यू 4883 आया जिसके चालक को रोककर उसका नाम पूछ कर गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा 50 किलोग्राम कीमती 07 लाख 50 हजार रू. का मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को ओड़िसा की ओर से लाना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर *आरोपी भोजराज चौहान उम्र 29 साल निवासी चन्दागढ़ भैंसामुड़ा थाना पत्थलगांव* को दिनांक 23.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे, स.उ.नि. टेकराम सारथी, प्र.आर. लव कुमार चैहान, आर. 383 आशिशन प्रभात टोप्पो, आर. तुलसी रात्रे, आर. 169 पवन कुमार चैहान, आर. कमलेष्वर पैंकरा, आर. चन्द्रविजय पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।