शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक।विद्यालय बरगांव में कराई गई गतिविधि “स्वच्छता एक्शन प्लान दिवस
स्वच्छता प्लान के बारे में शाला प्रबंधन समिति /शाला विकास समिति द्वारा छात्रों ,पालको व स्थानीय लोगों में जागरूकता लाने हेतु शाला प्रबन्धन समिति के सदस्य श्री रामसेवक जी श्री शिवनाथ सिंह जी श्रीमती प्याली सिंन्हा ,जया सिंह प्रीति लकड़ा प्रियेन खेसस ,लोचन साहू मिथलेश पाठक,प्रदीप कुमार दास सचितानन्द यादव,एवम अन्य उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम प्राचार्य श्रीमति ज्योति तिर्की ने एस एम डी सी के सदस्यों का अभिवादन कर छात्र संसद को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता की आवश्यकता क्यों है। इस पर प्रकाश डालते हुए गीला कचरा,सूखा कचरा,का प्रबंधन के साथ हरियाली वातावरण का महत्व नीम के पेड़ों को लगाने से मच्छरों के प्रकोप से बचने के बेहतरीन साधनों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत कराये गए
विद्यालयीन गतिविधियों पर डॉ मिथलेश कुमार पाठक एवम श्री सचितानन्द यादव जी के द्वारा प्रकाश डाला गया-कचरा प्रबंधन हेतु आपसी विमर्श से जानकारी दी गयी कि इस सत्र गड्ढों में कचरो का निपटान कर उससे खाद निर्माण किया जाएगा।
– स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधियों पर चर्चा बाल संसद/ स्कूल कैबिनेट के माध्यम से आपसी चर्चा परिचर्चा के अंतर्गत श्रीमती जया सिंह -नीम पेंड के औषधि गुणों के बारे में जानकारी देते हुए निम्बोली का उपयोग शारीरक एवम वातावरण में स्वच्छता हेतु अच्छा प्रयोग किये जाने के सम्बंध में पूरे वर्ष प्रयास किया जाएगा।लोचन साहू, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
समुदाय व छात्रों से स्वच्छता हेतु नए सुझाव आमंत्रित किया गया जिसके तहत एस एम डी सी के सदस्य श्री शिवनाथ सिंह -वर्तमान में स्वच्छता के पति हमे अधिक ड़याँ देने की आवश्यक्ता इसलिए हुई कि पहले के लोग अपने आसपास के वातावरण के प्रति अधिक जागरूक थे लेकिन अब हमें इस सम्बंध में मनुष्यों के प्रकृति के दोहन के कारण अब अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। रामसेवक जी के द्वारा बच्चों को अपने गांव में स्वयम जागरूक होकर विद्यालय में सीखे गए स्वच्छता सन्देश को घर घर मे फैलाने हेतु जागरूक करना है साथ ही स्वच्छता का आह्वान किये जाने के सम्बंध में विचार व्यक्त किये ।समस्त सदस्यों का आभार उपरांत आज का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।