खेल

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, 38 साल के नबी चमके

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शारजाह में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 में राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। यह अफगानिस्तान टीम की पाकिस्तान पर किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। वहीं, टी20 फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक चार टी20 खेले गए हैं और इसमें से तीन मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान को एक मुकाबले में जीत मिली है।पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 92 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के बिना खेल रही है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद हारिस छह रन, अब्दुल्ला शफीक शून्य, सैम अयूब 17 रन, तैयब ताहिर 16 रन, आजम खान शून्य बनाकर आउट हुए। 41 रन पर टीम के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद इमाद वसीम और शादाब खान ने 19 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की पारी को संभालनी चाही, लेकिन मुजीब ने शादाब को आउट कर बड़ा झटका दिया।शादाब 18 गेंदों में 12 रन बना सके। फहीम अशरफ दो रन, नसीम शाह दो रन और इमाद वसीम 18 रन बनाकर आउट हुए। फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अजमातुल्लाह, नवीन उल हक और कप्तान राशिद को एक-एक विकेट मिला।93 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत भी खराब रही। इब्राहिम जादरान नौ रन, गुलबदिन नईब शून्य, रहमानुल्लाह गुरबाज 16 रन बनाकर आउट हुए। 27 पर अफगानिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद करीम जनत और नबी ने चौथे विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी निभाई।करीम सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर अफगानिस्तान टीम को जीत दिलाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी की। नबी 38 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन और नजीबुल्लाह 23 गेंदों में दो चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से इहसानुल्लाह को दो विकेट मिले। वहीं, नसीम शाह और इमाद वसीम को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page