संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सीएम ने दिया बर्खास्त कर्मियों की बहाली का आश्वासन
3 जुलाई से नियमितीकरण की मांग को लेकर एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे सर्व विभाग संविदा कर्मचारी महासंघ ने आंदोलन वापस ले लिया हैं। साथ ही सीएम के आश्वासन के बाद बीजापुर के 211 बर्खास्त संविदा कर्मचारी बीजापुर विधायक से मिलने के वाद प्रांतीय टीम के नेतृत्व में संभवत गुरुवार को ज्वाइनिंग कर लेंगे।
बता दे कि एक महीने से चल रही संविदाकर्मियों की हड़ताल बुधवार को स्थगित कर दी गई हैं। संगठन के पदाधिकरियों ने बुधवार की रात सीएम भूपेश बघेल से मिलकर इसका ऐलान कर दिया हैं। साथ ही बीजापुर के 211 नेशनल हेल्थ मिशन के बर्खास्त कर्मियों के बहाली का आश्वासन भी सीएम ने दिए हैं। सीएम ने प्रांतीय टीम से बीजापुर विधायक से मिलने को कहा है। सम्भवतः गुरुवार को बर्खास्त कर्मियों की ज्वाइनिंग प्रांतीय टीम की मौजूदगी में हो जाएगी।
2018 में 34 और 2023 में 211 हुए बर्खास्त
वर्ष 2018 में नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीजापुर के 34 स्टाफ नर्स को बर्खास्त कर दिया गया था। वही वर्ष 2022 के मनरेगा आंदोलन के दौरान एपीओ की सेवा समाप्त की गई थी। जबकि वर्तमान में बीजापुर के 211 एनएचएम कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया।