दो घंटे बाद पुलिस ने की पहचान, नाले में सफाई के दौरान अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में आज सुबह नाले की सफाई के दौरान युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त क्षेत्र निवासी युवक के रूप में की है। पुलिस के अनुसार मृतक नशे का आदी था
मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में आज सुबह नाले की सफाई के दौरान नाले में पड़े शव को देखकर सफाईकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान कराई। बताया गया कि मृतक लिसाड़ीगेट निवासी सुहैल है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में आज सुबह आशियाना काॅलोनी में हरि के पुल के नजदीक नाले की सफाई के दौरान अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखकर राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर सीओ कोतवाली लिसाड़ी गेट पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।पुलिस के अनुसार लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह हरि के पुल पर नाले के पास निगम की टीम नाले की सफाई कर रही थी। इसी दौरान नाले में शव देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर निकट पुलिस ने राहगीरों की मदद से शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। बताया कि करीब दो घंटे बाद शव की पहचान सुहैल (36) पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी आशियाना काॅलोनी थाना लिसाड़ीगेट मेरठ के रूप में हुई। वहीं जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक नशे का आदी था। वहीं शव मिलने की सूचना पर एसपी सिटी पीयुष सिंह ने बताया कि मृतक सुहैल एक सप्ताह से अपने घर नहीं गया था। परिजनों को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।