AKS गरबा महोत्सव कीर्तन भवन में आज बिखरेगी सुरीली बयार,प्रसिद्ध गायक राधा श्रीवास्तव और अमित रंजन की प्रस्तुति शाम 5 बजे से
शहर के श्री हरिकीर्तन भवन के प्रांगण में अक्स (आकार कला संगम समिति) द्वारा आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में आज शुक्रवार को देश के दो युवा प्रसिद्व गायक राधा श्रीवास्तव और अमित रंजन शामिल होगें।
इन दोनों प्रसिद्व गायकों की सुरीली आवाज पर,प्रतिभागी,ताल से ताल मिला कर थिरकते हुए,जगत जननी मां दुर्गा की आराधना करेगें। समिति के संयोजक सुनील सिन्हा ने बताया कि 18 वें साल के इस आयोजन को जशपुरवासियों के लिए चीर स्मरणीय बनाने के लिए इसे भव्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राधा श्रीवास्तव, स्टार प्लस मे प्रसारित कार्यक्रम दिल है हिंदुस्तानी के दूसरे सीजन की विजेता प्रतिभागी है और अमित रंजन, महुआ टीवी के कार्यक्रम सुर संग्राम के विजेता हैँ. ये दोनों कलाकार 20 अक्टूबर की शाम 5 बजे शाम से, शहर के श्री हरि कीर्तन भवन के प्रांगण मे प्रस्तुती देगें। . संयोजक सिन्हा ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है। समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि महोत्स्व मे शामिल होने के लिए अब तक 14 सौ से अधिक प्रतिभागी, पंजीयन करा चुके हैँ. उन्होने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 19 अक्टूबर की शाम तक पंजियन करा कर,महोत्सव में शामिल हो सकते हैं।
प्रशिक्षण मोनी गुप्ता, गायत्री, स्वीटी और मिस्टी के द्वारा प्रतिभागियों का प्रशिक्षण लगातार जारी है। पूर्व में प्रशिक्षित हो चुके प्रतिभागियों को लगातार अभ्यास कराया जा रहा है। वहीं,नए पंजियन कराने वाले को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा अलग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बिना पंजियन के,गरबा नृत्य में शामिल नहीं हो सकेगें। सभी प्रतिभागियों के लिये आयोजन समिति ने विशेष पुरस्कार की व्यवस्था भी की है।