राजधानी में जैन क्रिकेट चैंपियनशिप (JCC) का आयोजन किया जा रहा है. ये टूर्नामेंट 27 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट सुभाष स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल शामिल होंगी.
बता दें कि, आयोजन समिति ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं. सुभाष स्टेडियम को टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा रहा है. स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. वहीं टूर्नामेंट का प्रसारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.