मनाई भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ, विधायक ने कहा- मोहब्बत बरकरार
जशपुर जिला प्रभारी कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज के नेतृत्व में कुनकुरी विधानसभा के दुलदुला में पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जिले के प्रभारी यूडी मिंज और जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे । एक साल पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश मे प्रेम सौहार्द और भाई चारे अमन का संदेश देने वाली ऐतिहासिक यात्रा भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन हुआ था जिसके फलस्वरूप भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर पद यात्रा का आयोजन हुआ था । जिसमें जशपुर जिले के प्रभारी कुनकुरी विधायक यूडी मिंज के नेतृत्व में विशाल जनसमूह के साथ दुलदुला में पदयात्रा का आयोजन किया गया । यूडी मिंज ने कहा कि जिस कठिनाई से भारत मे प्यार ,मोहोब्बत और भाई चारे को लेकर राहुल गांधी जी ने इस यात्रा की शुरुआत की थी वह हर किसी के लिये संभव नहीं था धूप , बरसात , ओले आंधी को झेलकर देश मे प्यार और अमन के लिये राहुल गांधी जी तत्पर संघर्ष कर रहे हैं हमारे देश मे राजनीति भाव से एक दूसरे सम्प्रदाय को लड़ाना , जाति से दूसरी जाति को लड़ाना, समाज में दूसरे समाज के लिये जहर घोलने का काम आज हो रहा है लेकिन हमारे जननेता राहुल गांधी जी इन सबपर भारी पड़ रहे हैं। देश मे अब जाति धर्म का असर कम होता जा रहा है सभी समाज और सभी वर्ग के लोग आपसी सौहार्द से देश प्रेम में डूबे हैं हमारी सरकार विकासशील सरकार है और आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास की बयार बह रही है विपक्ष आदरणीय भुपेश बघेल जी की सरकार से घबराई हुई है हम कर्म पर भरोसा करते हैं हम अपना कर्म निरंतर करते जाएंगे।