राजनीति
मोहन मरकाम के अलावा धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा बनाए जा सकते है मंत्री
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाती जा रही है। पीसीसी चीफ बदले जाने के बाद अब स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है। कल शुक्रवार को वह मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके धनेन्द्र साहू को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आज मीडिया से चर्चा में संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि देखिए और इंतजाकर कीजिए। दूसरी ओर मरकाम और धनेन्द्र साहू के अलावा भी एक और नेता को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, जो सत्यनारायण शर्मा हो सकते हैं हालांकि अभी ये केवल चर्चाएं ही हैं।