IPS बनकर धमकाने वाला वकील गिरफ्तार, हादसे के मामले में झूठा बयान देने का युवक पर बना रहा था दबाव
पुलिस ने एक वकील को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वकील ट्रेनी आईपीएस बनकर एक युवक पर झूठा बयान देने का दबाव बना रहा था। संदेह होने पर युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वकील को शुक्रवार को पकड़ लिया। पकड़ा गया वकील कटघोरा कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। मामला कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा के पंप हाउस कॉलोनी क्षेत्र निवासी राजेश दास ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ साल पहले वह दीपिका स्थित निजी कंपनी में सुपरवाइजर था। जहां कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसे लेकर उसके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह सीएसपी बोल रहा है। साथ ही कहा कि राजेश को दीपका थाने में जाकर पदस्थ एएसआई अनिल खांडेकर के पास अपनी कंपनी के वाहन नंबर सहित बयान दर्ज कराना है। ऐसा नहीं किया तो ठीक नहीं होगा।
राजेश ने पुलिस को बताया कि इस मामले को लेकर उसके पास कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि वह संतोष अग्रवाल की कंपनी में काम कर चुका था। राजेश ने बताया कि सीएसपी के नाम से फोन आने पर वह परेशान जरूर हुआ, लेकिन फिर उसे संदेह हुआ तो वह पुलिस के पास मामला दर्ज कराने के लिए आ गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी वकील दीपिका निवासी अजय साहू तक पहुंच गई। उससे पूछताछ में सारा मामला सामने आ गया। वह युवक पर झूठा बयान देने का दबाव बना रहा था।