पत्नी के नाम पर बैंक से 12 लाख का लोन लेने वाला गिरफ्तार, दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर बनाया था आवेदक
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्नी के नाम से 12 लाख का लोन लेने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पति ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर पत्नी को बैंक में आवेदक बनाया था। जब पत्नी ने खुद लोन के लिए आवेदन किया तो सिबिल खराब होने की जानकारी मिली। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ और पत्नी ने थाने में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दिल्ली के पटेल नगर निवासी रत्ना गुप्ता की शादी बिलासपुर के विद्या नगर डिपूपारा निवासी शंकर लाल गुप्ता से 2012 में हुई थी। शादी के बाद से शंकर लाल गुप्ता और उनकी पत्नी के बीच विवाद हो गया। रत्ना गुप्ता 2018 में दिल्ली लौट गईं। आरोप है कि शंकर ने साल 2021 में रत्ना के नाम पर बैंक से 12 लाख रुपये का लोन ले लिया। इसके लिए रत्ना के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज में छेड़छाड की और उसे ही आवेदक बना दिया।रत्ना ने दिल्ली के एक्सिस बैंक में लोन लेने के लिए आवेदन किया था। इस दौरान बैंक ने उनका सिबिल स्कोर खराब होने की जानकारी दी। बताया गया कि बिलासपुर व्यापार विहार स्थित बैंक से 12लाख रुपये का लोन लिया गया है। उसकी किश्त नहीं दी गई। इस पर महिला दिसंबर में बैंक पहुंच गई। वहां पति के साथ आने की बात कहकर बैंक ने जानकरी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद रत्ना ने पुलिस से शिकायत कर दी।