एशिया कप 2025 का आयोजन अगले महीने यूएई की धरती पर होगा और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बात की पूरी संभावना है कि अगले हफ्ते इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी कुछ कड़े फैसले भी ले सकती है। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टीम में जगह चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं रिंकू सिंह के लिए भी T20 टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा।

Shilpa Shetty के पति ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने का दिया ऑफर, Trolls ने लिया निशाने पर

यश दयाल के एक ओवर में लगाए थे पांच छक्के

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, तब उन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर सनसनी फैला दी थी और रातों रात स्टार बन गए थे। इसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। फिर अच्छे खेल की वजह से उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिल गया है।

पिछले दो सीजन रहे हैं फ्लॉप

आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह ने केवल 113 गेंदों का जबकि 2025 के सीजन में केवल 134 गेंदों का सामना किया था, जिससे उनकी भूमिका कम होने का संकेत मिलता है। वह अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पाए हैं। खास बात ये है कि मौजूदा कोच गौतम गंभीर केकेआर के ही मेंटर थे। उन्होंने जिस तरह से रिंकू का इस्तेमाल किया। उससे पता चलता है कि वह रिंकू का कम उपयोग करना चाहते हैं। वह फिनिशर का काम ऑलराउंडर्स से लेना चाहते हैं। भारतीय टी20 टीम में शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वॉशिंटन सुंदर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।

IBPS PO Prelims 2025: जानें कैसा है एग्जाम पैटर्न और कितने होंगे सवाल

बेहतरीन फॉर्म में हैं शुभमन गिल

दूसरी तरफ इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम के लिए सबसे बड़े नायक बनकर उभरे हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार शतक निकले हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें भी नजरअंदाज नहीं करना चाहते हैं। एक पूर्व नेशनल सेलेक्टर ने पीटीआई से कहा कि हम अक्सर लोगों को कहते हुए सुनते हैं कि अमुक खिलाड़ी को चुनना चाहिए, लेकिन कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि ‘किसकी जगह’? श्रेयस अय्यर ने 180 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं, लेकिन वह टॉप चार में बल्लेबाजी करते हैं। उनके लिए जगह कहां है।

उन्होंने कहा कि अगर आप अभी अपने टॉप पांच खिलाड़ियों में बदलाव नहीं कर सकते तो शुभमन को नहीं चुन सकते। अगर आप अभी शुभमन को चुनते हैं, तो आप समझौता कहां करेंगे? मुझे तो रिंकू की जगह पर संदेह नजर आ रहा है क्योंकि टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाजों को उनकी उतनी जरूरत नहीं है। और ध्यान रहे, हम जायसवाल की बात ही नहीं कर रहे हैं। यदि रिंकू के साथ समझौता भी कर लिया जाए, तब भी शिवम दुबे और जितेश शर्मा टीम में होंगे, जो फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version