सामने आ गई अथिया-राहुल की शादी की तारीख, ये होगा वेडिंग वेन्यू!
आथिया शेट्टी और केएल राहुल काफी समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। अक्सर दोनों की शादी की खबरों के कयास लगाए जा रहे हैं। अक्सर दोनों की शादी से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है। वहीं अब खबर आ रही है कि दोनों की शादी इस महीने के बाद हो सकती है। हालांकि दोनों की शादी की तारीख का एलान नहीं किया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी की रस्में सुनील शेट्टी के आलीशान बंगले में अदा की जाएंगी। बता दें कि खंडाला में पहाड़ियों के बीच बना सुनील शेट्टी का बंगला किसी रिसॉर्ट से कम नहीं है। यह केएल राहुल और अथिया की शादी के लिए एकदम परफेक्ट है। रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल-अथिया शेट्टी का घर रणबीर-आलिया के बांद्रा स्थित घर से दो बिल्डिंग दूर होगा।सिर्फ इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि शादी के बाद इनका ग्रैंड रिसेप्शन अप्रैल में होगा। ये एक प्राइवेट फंक्शन की तरह होगा, जिसमें क्रिकेट जगत, बॉलीवुड और कुछ बिजनेस फ्रेंड्स के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा रिसेप्शन में सुनील शेट्टी और केएल राहुल के परिवार के लोग ही शामिल होंगे।बता दें कि अथिया और केएल राहुल सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें साझा करते रहते हैं। हाल ही में दोनों दुबई में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे। इसकी भी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थीं। उनकी फोटोज भी फैंस को खूब पसंद आती हैं।