जशपुर
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से संचालित बेसिक कोर्स इन स्क्रीन एक्टिंग का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में 12 से 22 दिसंबर तक कराया जा रहा है। संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित इस निशुल्क एवं आवासीय 10 दिवसीय कोर्स में प्रतिभागियों का चयन करने के लिए जिला स्तर पर आयोजित ऑडिशन 4 दिसंबर को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में प्रातः 11:00 बजे से होगा। कोर्स के लिए 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 24 प्रतिभागियों का चयन किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा एवं अवनीश पांडेय से संपर्क किया जा सकता है।
*सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर एवं अंबिकापुर में रिजनल सी-मार्ट का किया ओपनिंग*</a
पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का कद बढ़ा, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी मिली