“औघड़ बाबा का तकिया” श्री सर्वेश्वरी समुह शाखा बगीचा में नि: शुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन
जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा अन्तर्गत नगर पंचायत बगीचा स्थित “औघड़ बाबा का तकिया” श्री सर्वेश्वरी समुह शाखा में बाबा के अनुयायियों एवं श्री सर्वेश्वरी समुह के द्वारा दिनांक 15/01/2023 को प्रातः काल 04:00 से नि: शुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है !
शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए रोगी को दिनांक 14/01/2023 तक श्री सर्वेश्वरी समुह शाखा बगीचा में रजिस्ट्रेशन कराना होगा !
समस्त रोगियों को दिनांक 14/ 01/2023 की संध्या काल में ही “औघड़ बाबा का तकिया” श्री सर्वेश्वरी समुह शाखा बगीचा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा क्योंकि रोगियों को 15/01/2023 प्रातः काल 04:00 बजे से सुर्योदय के पहले तक ही दवा खिलाया जाएगा !
रोगी एवं उनके साथियों के लिए नि: शुल्क भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था श्री सर्वेश्वरी समुह शाखा बगीचा की ओर से की गई है, परन्तु ठण्ड के मौसम को देखते हुए आगंतुक मरीज़ एंव उनके पालक गर्म कपड़े जैसे कम्बल बिछौना वगैरह अपने साथ लेकर आएं !
शिविर में फकीरी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से मिर्गी रोग का इलाज किया जाएगा !