RBI की नई गाईडलाइन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान ,कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब महिलाओं को किया जागरुक …..
फरसाबहार:- शनिवार को कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्थान शाखा :- कांसाबेल के द्वारा समूह के सदस्यों को वित्तीय जागरूकता मिशन चलाया गया मिली जानकारी संस्थान से जो ऋण ले रहे या लेना चाहते हैं उनके हितों में ब्याज दर ,ऋण पर लगने वाले पूरे खर्चों ,आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए RBI द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी एवं जागरूकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । संस्थान के एडीओ द्वारा बताया गया कि, कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिला सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है,जिससे समूह के महिला सदस्यों की आर्थिक आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ – साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकें । कैशपॉर संस्थान प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करती है । जागरूकता अभियान मिशन के मुख्य अतिथि पुलिस थाना के प्रभारी सहित स्टाप रहे । संस्थान के एडीओ विनोद मिश्रा ने बताया कि कैशपॉर आरबीआई की नई गाईडलाइन के बारे में समूह की महिलाओं को जागरूक किया गया जिसमें करीब 200 से भी अधिक महिला सदस्य एवं उनके परिजन शामिल हुए । इस आयोजन में सभी केंद्र प्रधान एवं सदस्यों ने भी बराबर भाग लिया । इस जागरूकता अभियान मिशन में विशेष रूप से सीएचआईबी घनश्याम पासवान,एआरओ हंसराज यादव ,बीएम अमन कुमार,एबीएम अनिल कुमार,एएलएलसीएम आरती सिंह,लक्ष्मी चौहान,राजकुमार,विजय, प्रकाश,विनोद विशेष रूप से सामिल रहे ।