जशपुर

बगीचा एस डी एम ने ली संघ के पदाधिकारियों की बैठक

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नौ माओवादी ढेर,

जशपुर
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा ओंकार यादव की अध्यक्षता में विकास खण्ड बगीचा और विकास खण्ड कांसाबेल के समस्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं अवकाश लेखा एवं समयमान संबंधी समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया। सेवा पुस्तिका संधारण करने का लक्ष्य एक महिने का रखा गया। सेवा पुस्तिका में संधारण पूर्ण होने के बाद स्थानीय निधि समपरीक्षा रायगढ़ से सेवा पुस्तिका की जांच कराने का निर्देश दिया गया। भाजपा सदस्यता अभियान आज से शुरू : सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश अध्यक्ष सिंह देव के हाथों सदस्यता लेकर करेंगे अभियान का शुभारंभ
समयमान के पात्र शिक्षकों का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु उच्च कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया। सभी शिक्षकों के द्वारा अचल सम्पति की जानकारी समय पर कार्यालय में प्रस्तुत किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी जानकारी लेने के निर्देश दिये गये। मध्यान्ह भोजन की समय-समय पर जांच करने एवं मध्यान्ह भोजन की किसी भी प्रकार की शिकायत पाये जाने पर लिखित आवेदन प्रस्तुत करने एवं निर्धारित मीनू के अनुरूप बच्चों को मध्यान्ह भोजन समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिये गये।

नवजात हाथी शावक की मौत, कारण का अभी पता नहीं चल सका, वन विभाग मामले की जांच में जुटा

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

शिक्षक संघ के समस्त उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों की समय पर संस्था में उपस्थिति एवं अपने कार्य के प्रति लगनशील होकर अध्यापन कार्य कराने का आश्वाशन पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया। मध्यान्ह भोजन का संचालन मीनू के अनुरूप सभी संस्थाओं में सुनिश्चित करने एवं सप्ताह में निर्धारित दिनों में मध्यान्ह भोजन में हरी सब्जी देने के निर्देश भी प्रधान पाठकों को दिया गया। कोई भी छात्र/छात्रा अनजान लोगों के साथ संस्था से कहीं नहीं जायेंगे। इस संबंध में सभी संस्था प्रमुख सजगता के साथ छात्र/छात्राओं को लगातार जागरूक करेंगे।

बेटी के किए छह टुकड़े: सिर, हाथ-पैर किए अलग, एक घंटे तक कटी लाश के पास बैठा रहा बाप

महिला शिक्षिकाओं के द्वारा सभी संस्थाओं में गुड टच बैड टच की जानकारी पृथक से छात्राओं को दी जायेगी और महिला सुरक्षा के संबंध में लगातार जागरूक किया जायेगा। सभी संस्थाओं में उपलब्ध सामग्रीयों को व्यवस्थित रूप से संस्थाओं में संधारित करने एवं अनुपयोगी सामग्रीयों का तत्काल अपलेखन करने का निर्देश दिया गया। आहाता एवं पानी की सुविधायुक्त सभी संस्थाओं में किचन गार्डन विकसित करने का निर्णय लिया गया। सभी संस्था प्रमुखों को मध्यान्ह भोजन सामग्री के क्रय आदेश की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया।

NHAI ने 100 टोल प्लाजा पर लगाई GIS टेक्नोलॉजी, अब होगी वाहनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग

जर्जर शाला भवनों में कक्षाओं का संचालन नहीं कर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। आज की बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम.आर. यादव विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल गोपाल राम छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष कांसाबेल
मनमोहन साय टीचर एसोसिएशन संघ के ब्लाक अध्यक्ष नरोत्तम सिंह पटेल संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष शीलन साय पैंकरा सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन संघ प्रेम शंकर यादव विकास खण्ड बगीचा छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष बालदेव ग्वाला छत्तीस शिक्षक संघ बगीचा के ब्लाक अध्यक्ष अघन साय केहरी सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन संघ बगीचा के ब्लाक अध्यक्ष पुरेन्दर यादव उपस्थित थे। उक्त बैठक में विकास खण्ड बगीचा एवं विकास खण्ड कांसाबेल के संकुल सभी शैक्षिक समन्वयक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page