बलौदा जनपद स्तरीय मानस मंडलियों की प्रतियोगिता पहरिया में शुरू
ग्राम पंचायत स्तर पर चयनित मानस मंडलियों की जनपद पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हो गई हैै। बलौदा विकासखण्ड में 9 से 11 जनवरी तक पहरिया मंदिर परिसर में प्रतियोगिता का शुभारंभ बलौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष नम्रता राठौर, उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष कन्हैया राठौर, राघवेन्द्र नामदेव, सरपंच शर्मा की उपस्थिति में किया गया। जिले के सभी जनपद पंचायतों में अलग-अलग तारीख पर प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएंगी जो 25 जनवरी 2023 तक चलेगी। जनपद स्तर पर चयनित विजेता मंडली को जिला स्तर पर प्रतिभागिता करने का मौका मिलेगा, जो मानस मंडली यहां पर चयनित होगी उसे राज्य स्तर पर अन्य जिले से प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशारूप संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम, जनपद एवं जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिले में प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में मानस मंडलियों की प्रतियोगिता शुरू हुई है। जनपद पंचायत बलौदा सीईओ आकाश सिंह ने बताया कि 11 जनवरी तक मां अन्नधारी दाई मंदिर परिसर पहरिया में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रथम दिवस पहरिया, गतवा, कण्डरा, देवरी, पुरैना, करमा, परसदा, करमंदा, औराईखुर्द, नवागांव, रैनपुर आदि ग्राम पंचायतों की मानस मंडलियों शामिल हुई। इसी तरह 10 एवं 11 जनवरी को विभिन्न ग्राम पंचायतों के बीच मानस मंडलियों की प्रतियोगिता आयोजित होगी।ग्राम पंचायत पर चयनित जनपद प्रतियोगिता में शामिलग्राम पंचायत स्तर पर 15 दिसम्बर तक मानस मंडलियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ग्राम पंचायत में चयनित विजेता एक मानस मंडली को जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। दूसरे चरण में ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है, बलौदा में 9 से 11 जनवरी, बम्हनीडीह विकासखण्ड में 17 से 20 जनवरी के बीच जनपद पंचायत प्रांगण में प्रतियोगिता होगी। डभरा में बीपीआरसी भवन में 19 जनवरी, मालखरौदा विकासखण्ड में 20 जनवरी से सद्भावना भवन में, पामगढ़ विकासखण्ड में 16 से 20 जनवरी तक सद्भावना भवन, नवागढ़ विकासखण्ड में 16 से 20 जनवरी तक सांस्कृतिक भवन में एवं इसी प्रकार अकलतरा विकासखण्ड में 18 जनवरी को परसनाथ धाम परसाहीनाला में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता होगी।