बस्तर के जनजातीय समाज प्रमुखों ने धर्मांतरण को लेकर खोला मोर्चा, कहा- ‘जल्द हो कार्रवाई, नहीं तो…’
बस्तर के विभिन्न जनजातीय समाज के प्रमुखों ने रविवार को रायपुर प्रेस क्लब में नारायणपुर में धर्मान्तरित ईसाइयों की ओर से की गई हिंसा और उससे संबंधित अन्य गतिविधियों को लेकर प्रेस वार्ता ली । इसमें जनजातीय समाज के प्रमुखों ने बताया कि बीते 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नारायणपुर के एडका पंचायत के गोरों गांव में धर्मान्तरित ईसाइयों की भीड़ ने जनजाति समाज के लोगों पर जानलेवा हमला किया था।
हमले के बाद कई जनजाति ग्रामीणों को अपनी जान की रक्षा के लिए घटनास्थल से भागना पड़ा था। ईसाइयों के इस हिंसक हमले में कई जनजातीय ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। समाज के प्रमुखों ने बस्तर की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि, पूरे संभाग में ईसाई मिशनरियों की ओर से धर्मान्तरण की अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
इस दौरान मिशनरी के सदस्य भोले-भाले जनजातियों को निशाना बनाकर उनका मतांतरण कर रहे हैं। इसके लिए मिशनरियों के की ओर से जनजातीय समाज के ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन दिए जा रहे हैं, जिससे दिग्भ्रमित कर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है। समाज ने इसकी घोर निंदा की है। शासन-प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर संगठन उग्र रूप अख्तियार करेगा।