चुनाव से पहले एक्शन मोड में पुलिस; कई जगह छापा मारकर 112 बदमाशों को दबोचा
14 सितंबर को रायगढ़ आएंगे PM मोदी: परिवर्तन यात्रा में करेंगे शिरकत, 14 दिन में करेंगे दो दौरा,
रायपुर में बढ़ते अपराध को देखते हुए रायपुर पुलिस आज सुबह रविवार को 100 लोगों की टीम गठित कर चोरी, डकैती, लूट, तस्कर, गुंडा-बादमश, के खिलाफ छापेमार कर कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने कुल 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने समेत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए रायपुर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी की है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर के कई थानों के पुलिस, अधिकारी कर्मचारी और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम समेत 100 लोगों की टीम गठित कर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी और चेकिंग कर कार्रवाई किंगई है।
इसके तहत थाना टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, पंडरी, कबीर नगर, डीडी नगर, आजाद चौक, विधानसभा, खम्हारडीह, पुरानी बस्ती, गंज, सरस्वती नगर, आमानाका क्षेत्र स्थित बीएसयूपी कालोनियों, देवारडेरा, नेहरू नगर, गोकुल नगर, कालीबाड़ी, बीरगांव, गाजीनगर, रामनगर, खमतराई बस्ती समेत रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में छापेमार और चेकिंग किया गया है।
इस दौरान सात आरोपियों से चाकू जब्त किया गया है। इनके खिलाफ संबंधित थानों में अपराध कायम किया गया है। आबकारी एक्ट के तहत चार आरोपियों, नारकोटिक्स एक्ट के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश समेत अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते हैं। ऐसे लगभग 68 अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही 20 गिरफ्तारी वारंट, नौ स्थाई वारंट तामिल करते हुए धारा 327 के फरार एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही बीएसयूपी कालोनियों के मकानों में रहने वाले व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया है। बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई। रायपुर पुलिस की ओर से अपराध पर नियंत्रण, रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने से संबंधित इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेगा।