बीईओ कुनकुरी ने SA1 की परीक्षा परिणाम की समीक्षा विशेष कार्य योजना बनाकर के अध्यापन कराने दिए निर्देश
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुनकुरी मैं कलेक्टर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकारी एस आर साव के द्वारा विद्यालय के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के समस्त शिक्षकों का बैठक आयोजित कर SA1 परीक्षा के परिणाम का समीक्षा किया गया एवं इसके आधार पर एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम मिल सके।
उक्त बैठक में समस्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि विद्यालय के टॉपर बच्चे एवं कम अच्छे बच्चों के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर के अध्यापन कार्य कराना है। इस बैठक में मिशन 40डेज के लक्ष्य अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस बैठक में संस्था के प्राचार्य इकबाल अहमद खान , वी किस्पोट्टा एवं संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे