जंगली हाथियों से रहें सावधान डीएफओ ने की लोगों से अपील, प्रभावित क्षेत्रों में मछली मारने, पुटू-खुखड़ी उठाने, रात को खुले में शौच या अनावश्यक रात्रि में आवागमन न करें
वनमंडलाधिकारी वन मंडल कार्यालय जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18 हाथियों का दल विचरण है। हाथी विचरण क्षेत्र में वन अमला, हाथी मित्र दल 02 पाली में गश्ती कर रहें हैं तथा सक्रिय है। साथ ही हाथी विचरण क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। साथ ही सभी रेंज में 2-2 गस्ती दल काम कर रहा है और लोगों को जागरूक कर हाथी व्यवहार के संबंध में जानकारी दे रहे हैं।
डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने आम जनता से अपील की गई है कि हाथी गश्ती दल द्वारा दिये गये समझाइश व सूचना को माने। जिस स्थान पर हाथी विचरणरत है उस वन क्षेत्र मछली मारने, पुटू-खुखड़ी उठाने, रात को खुले में शौच एवं अनावश्यक रात्रि में आवागमन न करें। जिस स्थान या घर में पक्के कटहल हो उन्हें तोड़कर तत्काल सुरक्षित स्थान पर रखें या गडढ़े में डालकर ढक देवें या वन विभाग को तत्काल सूचित करें।