छत्तीसगढ़
ACB की बड़ी कार्रवाई इंद्रावती भवन में मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
रायपुर। नवा रायपुर के इंद्रावती भवन में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई भवन की चौथी मंजिल पर की गई.
जानकारी के मुताबिक, विभाग के ही इंजीनियर से डिपार्टमेंटल इंक्वायरी सेटल करने के ऐवज में मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने रिश्वत मांगी थी. जिसपर इंजीनियर ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी अधिकारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.