दंतेवाड़ा

भ्रष्टाचार रोकने कन्या विवाह योजना में बड़ा बदलाव, अब वधू के खाते में आएंगे 35 हजार रुपये नकद

सीएम विष्णुदेव साय ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

दंतेवाड़ा। छतीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत की जाने वाली व्यय राशि 50,000 रुपये के व्यय मापदण्ड में बड़ा फेरबदल किया है। शासन से मिलने वाली इस राशि का एक बड़ा हिस्सा सीधे नवविवाहिता के खाते में 35,000 रुपये डीबीटी (डारेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से डालेगी। सरकार की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि, 35 हजार रुपए सीधी तौर पर विवाहित कन्या के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

संशोधित मापदंड के अनुसार, बकाया 15 हजार रुपए से कन्या के लिए सामग्री खरीदी जाएगी। मापदंडों में बदलाव के पीछे अधिकारी खुद मान रहे हैं वित्तीय अनियमितता है। लगातार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आर्थिक अनियमितता का आरोप अधिकारियों पर लगता था। इन आरोपों को दूर करने के लिए सरकार ने पूरे मापदंडों को ही बदल दिया है। हालांकि अधिकारी यह भी कह रहे हैं, सरकार ने इसका प्ररूप बदला है इससे सीधा लाभ कन्या को ही मिलेगा। अब खरीद फरोख्त में न तो कोई आरोप लगेगा और न ही घटिया सामाग्री की खरीदी की कोई जगह बची है।

छत्‍तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड, पारा 9 डिग्री पहुंचा , सरगुजा में शीतलहर का अलर्ट, तापमान

इस तरह से खर्च होंगे पैसे

विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर कुल व्यय 8 हजार रुपए होगा। इसमें पंडाल और भवन किराया और प्रति जोड़ा के 20 अतिथि के भोजन व नाश्ता पर खर्च किया जाए। साथ ही बैठक व्यवसथा और विवाह का फोटो एवं प्रमाण पत्र आक स्मिक व्यय और परविहन पर खर्च होगा। शेष सात हजार रुपए को वर-बधू के कपड़े, श्रृंगार सामाग्री, जूते चप्पल, चुनरी, साफा मंगलसूत्र और इन समाग्री के अलावा क्रय समिति जो उचित समझे उसे खरीद सकती है। इस प्रारूप से बाहर जाकर अधिकारी अपनी मनमानी नहीं कर सकता है।

कांकेर जिले को मत्स्यपालन के लिए मिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट का राष्ट्रीय अवार्ड, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने दिया सम्मान

संशोधित व्यय मापदंड का लाभ 2024-25 से मिलेगा

महिला एवं बालविकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह आदेश 15 मार्च 2024 को सभी जिलों के लिए जारी हुआ है। यह आदेश महिला एवं बाल विकास के संचालक तूलिका प्रजापति ने जारी किया है। इस आदेशा को 2024-25 से प्रभावी रूप सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को लागू करना होगा। इस तरह व्यय मापदंड में संशोधन करने से बीपीएल परिवार से जुडे नव विवाहित जोडे को बड़ा लाभ मिलेगा। सरकार की यह मंशा पूर्ण रूप से जब लागू होगी दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में रह रहे युवक- युवतियां जो इस योजना से जुड़ेगी उन्हें विवाह उपरांत सरकार के द्वारा दी गई आर्थिक मदद गृहस्थ जीवन को और बेहतर करगी।

रायपुर दक्षिण उपनिर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर को
नवविवाहित जोड़ों को मिलेगा सीधा लाभ : वरूण नागेश

वहीं इस बदलाव के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग दंतेवाड़ा वरूण नागेश ने बताया कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के मापदंड में राशि खर्च में किए गए बदलाव से नवविवाहित जोड़ों को सीधा लाभ मिलेगा। योजना में व्यय रशि का एक बड़ा हिस्सा विवाहित जोड़े के खाते में डीबीटी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page