रायगढ़
पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 110 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सीमावर्ती जिले की डोंगरीपाली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त किया है।
पुलिस ओडिशा बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान थाना डोंगरीपाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो शख्स एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए तस्करों की पहचान अजय कुमार सिंह और आनिध्य चंसोरिया के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त वाहन की जांच में 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है।