बाइक सवार दंपति को लूटा, फिर बिलासपुर में की मारपीट; लूटे गए माल के साथ एक गिरफ्तार
दंपति से लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद किया है। दंपति को लूटने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ बिलासपुर पहुंचा थे और वहां भी मारपीट की थी। इसके बाद रायपुर भाग गए थे। मामला नांदघाट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जांजगीर के अकलतरा निवासी संतोषी साहू अपने पति के साथ बाइक से बिलासपुर जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर ग्राम खपरी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, चांदी की पायल और सात हजार रुपये सहित 57 हजार का सामान लूट लिया। बदमाशों के जाने के बाद महिला थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू की तो एक बदमाश बिलासपुर निवासी शिवम चोटलिया उर्फ मक्खी लूट के माल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों बिलासपुर निवासी राजचंदरिया और नागपुर निवासी रितिक गायकवाड के साथ लूट करने की बात स्वीकार कर ली।