बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत, मई में होनी थी शादी
युवक को शुक्रवार सुबह पैलेस रोड पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। युवक बाइक से अपनी मां के साथ जा रहा था। इस घटना में युवक की मौत हो गई। जबकि, मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मां की हालत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि युवक की मई माह में शादी भी होने वाली थी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया की तरुण तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। उसका बड़े भाई के अलावा बहन ममता व आखिर में तरुण था। तरुण लामकेर के हाई स्कूल के हॉस्टल में भृत्य के पद पर पदस्थ था। 21 मार्च को वह अपनी बहन ममता के सिर में हो रहे दर्द के चलते उसे बेहतर उपचार के लिए जीजा भानू नाग, मां फूलमती, बहन ममता के साथ विशाखापत्तनम गया हुआ था। इसके बाद शुक्रवार सुबह ट्रेन से जगदलपुर पहुंचने के बाद अवंतिका कालोनी में रहने वाले अपने रिश्तेदार संतोष कश्यप के घर से अपनी बाइक को लेने के बाद मां फूलमती को लेकर अपने ग्रहगाम सालेमेटा जा रहा था।लेकिन सुबह 6 बजे पैलेस रोड में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि उसकी मां के दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तरुण अपने ही समाज की एक युवती को कुछ माह पहले शादी करने के नाम पर अपने घर ले आया था। जहां मई में दोनों परिवार की रजामंदी से शादी भी किए जाने की बात कही गई थी। लेकिन, शादी से पहले ही युवक के इस तरह सड़क हादसे में मौत हो जाने से परिवार पूरी तरह से टूट गया। शुक्रवार को युवक के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।