भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय ने किया घरजियबथान क्षेत्र में जनसंपर्क..सैंकड़ो लोगो ने किया भाजपा मे प्रवेश..
भाजपा की अधिकृत विधानसभा चुनाव प्रत्यशी गोमती साय ने पत्थलगांव विधानसभा के रघुनाथपुर,घरजियबथान, हीरापुर,बटुराबहार क्षेत्र में जनसंपर्क कर भाजपा के कमल फूल छाप मे बटन दबाकर वोट देने की अपील आम जनता से की।
भाजपा प्रत्याशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ और आगे भी रहूंगी अनेक शिकायते इस क्षेत्र से मुझे मिलती रहती है कही सड़क की समस्या है कही बिजली की समस्या है तो कही पानी की समस्या है लेकिन क्षेत्र के पिछले 8 बार के विधायक ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया है जिससे क्षेत्र के विकास को ग्रहण लग गया है।केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश के लोगो को एक परिवार के रूप मव देखा है और अपना परिवार समझकर उनके लिए हर क्षेत्र में कार्य किये है लेकिन राज्य में बैठी कांग्रेस की सरकार ने सभी योजनाओं को सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए राज्य में लागू करने में आनाकानी की है जिसका जीता जागता उदाहरण प्रधानमंत्री आवास है जो सभी राज्यो में लगातार बन रहे है लेकिन छ्त्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए रोककर जनता को छलने का काम किया है।इसी क्रिया की प्रतिक्रिया है जो हम जहा भी जा रहे है वहा सैंकड़ो ग्रामीण भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर और कांग्रेस की वादाखिलाफी से त्रस्त होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे है।उसी क्रम में आज भी कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ली और आगामी चुनाव में पत्थलगांव से भाजपा प्रत्याशी को जिताकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का प्रण लिया।
आपको बता दे कि आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में रघुनाथपुर व घरजियबथान क्षेत्र के लगभग 200 ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ली और जहा भी भाजपा प्रत्याशी का कार्यक्रम हो रहा है लगातार उसमे आम जनों का भाजपा प्रवेश कराया जा रहा है जो आगामी समय मे कांग्रेस प्रत्यशी रामपुकार सिंह के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़े नुकसान की संभावना बनी हुई है।
आज के कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय,जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,जिला मंत्री मनीष अग्रवाल,महामंत्री व प्रभारी अंकित बंसल,उपाध्यक्ष सह प्रभारी नरेश यादव,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंजू टोप्पो,जिला उपाध्यक्ष भुनेश्वरी बेहरा,योगेश यादव,मंत्री जालंधर यादव,नवीन यादव,अमरजीत बाज,डमरू साहू,मनोज बंजारा, हेमंत बंजारा,मनीष बेहरा,दिनेश यादव,राहुल भगत,विदेश भगत,नंदलाल नाग,फिलमोन कुजूर,राजेन्द्र बंछोर,अमलसाय लकड़ा,लोचन यादव,शेखर यादव,खिरो,सुरेश,महेन्द्रों यादव,पवित्रमोहन बेहरा,तीर्थमोहन बेहरा,ऋषि बेहरा व समस्त ग्राम के सरपंच-उपसरपंच के साथ भाजपा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहें।