छत्तीसगढ़ राजस्थान और एमपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों पर आज मुहल लगा सकती है. बीजेपी ने आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय चुनाव समिति के दूसरे सदस्य मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर भी मुहर लगाई जाएगी. बैठक के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही पांच राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है.
गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भी बैठक की थी. बैठक में राजस्थान चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से अलवर से सांसद बालक नाथ ने मुलाकात की थी. यह बैठक करीब तीन घंटे चली थी. बाद में बीजेपी नेता अरुण सिंह, राजस्थान इकाई के चीफ सीपी जोशी, सांसद राजेंद्र राठौड़ और अन्य नेताओं ने जेपी नड्डा के आवास पर उनके साथ बैठक की थी.
चुनावी राज्यों के दौरे पर जाएगा चुनाव आयोग
सूत्रों के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों आयुक्त, कुछ दूसरे अधिकारी और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी राज्यों के दौरे पर जाएंगे. चुनाव आयोग की टीम तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेगी. चुनाव आयोग की टीम के तेलंगाना दौरे से लौटने के बाद आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.