देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल उनकी अगवानी करते देखे गए। बाद में मांडविया बीजेपी कार्यालय पहुंचे और चुनावी मुद्दों पर बैठक ली। केंद्रीय मंत्री मांडविया को हाल ही में बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव का सहप्रभारी बनाया गया है।
देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल उनकी अगवानी करते देखे गए। बाद में मांडविया बीजेपी कार्यालय पहुंचे और चुनावी मुद्दों पर बैठक ली। केंद्रीय मंत्री मांडविया को हाल ही में बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव का सहप्रभारी बनाया गया है।
बताया जाता है कि अलग-अलग स्तरों पर बैठक होगी, जो तैयारियां हुई हैं उस पर चर्चा की जाएगी। अलग-अलग समूहों से चर्चा होगी। नई जिम्मेदारी मिलने पर मांडविया पहली बार रायपुर पहुंचे। इसके पूर्व पीएम मोदी के रायपुर आने के एक दिन पहले ही आए थे। चर्चा है कि मंडाविया ने विधानसभावार कुछ टास्क दिए हैं। बीजेपी के नेताओं को ग्राउंड रिपोर्ट देने को कहा गया है। उनसे मिलने बैठक में पांचों संभाग के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, समेत दिग्गज नेता पहुंचे।
भूपेश सरकार पर जमकर बरसे बृजमोहन अग्रवाल
इसके पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल भूपेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत पहले ही भूपेश बघेल को नकार दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, तो पहले यह तय कर लें कि किसके चेहरे पर चुनाव होगा।
उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को बधाई देते हुए और तंज कसते हुए कहा कि वह पहले अभी छत्तीसगढ़ की बात कर लें। बाद में प्रधानमंत्री की बात करेंगे। पिछले साढे 4 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता आराम ही कर रहे हैं। आरोप लगाया कि पिछले 5 साल से अपना जेब भरने के काम में लगे हैं। मुझे लगता है कि पिछले 5 साल तक उन्हें आराम ही करना पड़ेगा। लोक कलाकार के प्रदर्शन पर कहा कि लोक कलाचार भूखे मर रहे हैं। उनको पेंशन नहीं मिल रही है। पहले लोक कलाकारों को 5 साल काम मिलता था। अब उनको पेमेंट नहीं मिल रहा है। राज्य जिनको सरकार काम नहीं दे रही है, उनको मिलने से कोई फायदा नहीं होगा उल्टे उनकी आह ही लगेगी।