विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने की परीक्षा परिणाम की समीक्षा
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.आर.साव एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मारिया गोरेती तिर्की द्वारा संयुक्त रुप से विकासखण्ड के समस्त हाईस्कूल तथा हायरसेकेण्डरी के प्राचार्यों की बैठक ली गई। जिसमें तिमाही एवं छमाही परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई। माननीय कलेक्टर महोदय , सी ई ओमहोदय , एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के तहत जिला के 10,12वीं का परीक्षा परिणाम 100% लाने के लिए मिशन 40 डेज कार्यक्रम में दिए गए निर्देशानुसार शत-प्रतिशत ,बिन्दुवार पालन सुनिश्चित करने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया गया। अच्छे बच्चे एवं कम अच्छे बच्चों का चिन्हांकन प्रत्येक बिषय शिक्षक करें तथा उनके कमजोर पक्ष को समझकर बिषय शिक्षक उसका निराकरण करें। छ ग माध्यमिक शिक्षा मण्डल, संयुक्त संचालक कार्यालय एवं जिला द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्न बैंक की हार्ड कापी प्रत्येक बिषय शिक्षक एवं बच्चों को उपलब्ध कराते हुए उसका निरंतर अभ्यास कराया जाए। कम अच्छे बच्चों को ब्लू प्रिंट के आधार से अति लघुत्तरीय एवं लघुत्तरीय प्रश्नों का लिखित अभ्यास कराएं। मेरिट के लिए चयनित बच्चों के कमजोर पक्षों का चिन्हांकन कर बिषय शिक्षक उसका निराकरण त्वरित कर उसका अभ्यास सुनिश्चित कराएं। सभी प्राचार्य को नियमित प्राचार्य डायरी संधारित करने, प्रत्येक बिषय शिक्षकों द्वारा मिशन 40 डेज कार्यक्रम अनुसार किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने तथा बच्चों के प्रत्येक बिषय के प्रगति का समीक्षा एवं निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी प्राचार्यों ने मिशन 40 डेज कार्यक्रम अनुसार कार्य करते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने का वचन दिया।